विसुनपुरा: मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील

विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
थाना परिसर मे मुहर्रम पर्व शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदाय के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख दीपा कुमारी ने की। इस दौरान थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि व्हाट्सएप या सोशल मीडिया में आने वाले झूठी खबर को फॉरवर्ड न करते हुए प्रशासन को अविलंब सूचित करें। जुलुस मे डीजे कम साउंड मे बजायेंगे और धार्मिक भड़काऊ गाना नहीं बजायेंगे। साथ ही विभिन्न इस्लामिया कमिटी के द्वारा जो जुलूस को लेकर जो पहले से निर्धारित रूट चार्ट है, उसमे कोई बदलाव मान्य नहीं होगा। जुलुस मंदिर हॉस्पिटल के पास साउंड को बंद कर जुलुस को आगे ले जायेंगे। किसी चौक चौराहा पर पांच मिनट से ज्यादा जुलुस को नहीं रोकेंगे।

Advertisement

वहीं बैठक में जीप सदस्य शंभू चंद्रवंशी ने दोनों समुदाय के लोगों से मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की। बैठक में सांसद प्रतिनिधि पुलस्तय शुक्ल, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, मुना अंसारी, प्रवीण यादव, व्यवसाई संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, लतीफ अंसारी सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, पंचायत समिति सदस्य भर्दुल चंद्रवंशी, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र दीक्षित, अजय यादव, नारायण शर्मा, अटल सिंह, ऐनुल अंसारी, हसमत अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!