विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
प्रखंड के सभी बूथों पर नाम जांचों विशेष अभियान के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इस दौरान अंचल अधिकारी सह बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने पिपरी, कमता, लाल चौक पंचायत भवन सहित कई बूथों का जायजा लिया। मतदाताओं से इस दौरान बातचीत भी की। उन्होंने कहा की जिनका मतदाता सूची में नाम नही जुड़ पाया है, उनलोगो का प्रपत्र 6 भर कर नाम जोड़ा जा रहा है। साथ ही फोटो में सुधार, मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाया जा रहा है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने अपने बूथों पर पहुच कर नाम जांचने की अपील किया।
इसी बीच सीओ ने 10+2 उच्च विद्यालय पिपरी कला के परिसर में आयोजित अभिभावक व शिक्षक गोष्टी कार्यक्रम में भी हिस्सा लिए। गोष्टी में रुआर कार्यक्रम के तहत क्षितिज बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराना, बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराना, मध्यान भोजन के समय बच्चों को भाग जाना, अवकाश के समय विधलाय को क्षतिग्रस्त करना सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया।
वही सीओ ने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील किया। कहा कि समय के अनुसार अंग्रेजी विषय पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अभिभावक अपने बच्चों को घर पर नियमित रूप से पढ़ाई और होमवर्क की जांच करें। वही प्रधानाध्यापक शशिप्रकाश रमण द्वारा सभी अभिभावकों को फुल देकर सम्मानित किया गया। इस मौक़े शिक्षा समिति के अध्यक्ष ग्यासुद्दीन अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, पूर्व मुखिया दिनेश चन्द्रवँशी, शिक्षक राम जी प्रसाद यादव,चन्द्र देव सिंह, अमित कुमार,जितेन्द्र कुमार सिंह,ऋषिकेश चौधरी सहित सभी शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 27
Total Users : 350090
Views Today : 47
Total views : 503691