धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार पंचायत के कदवा(लिखनीधौरा) गांव में आदिम जनजाति के एक वृद्घ को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला। मृतक की पहचान सकुराज कोरवा (65) वर्ष के रूप में की गई है। घटना सोमवार की है। घटना की खबर सुनने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं ग्रामीणों में दहशत का भी माहौल है। शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और थाना प्रभारी को दिया। जिसके बाद वनपाल प्रमोद यादव व थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वही वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजन को तत्काल सहायता के रूप में दस हजार रुपए प्रदान किया। साथ ही चार लाख रूपए मुआवजा के रूप में देने की बात कही।
जानकारी के अनुसार मृतक लकड़ी चुनने के लिए जंगल गया हुआ था। जहां एक जंगली हाथी ने उसपर हमला कर दिया। इस दौरान उसे कुचल कुचल के मार डाला।
इस दौरान प्रमुख शांति देवी, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश यादव, सासंद प्रतिनिधि सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, मुखिया रघुनाथ सिंह, किशन धारी कोरबा, झामूमो नेता इसराइल खान सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 26
Total Users : 350089
Views Today : 44
Total views : 503688