विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामीण बैंक के पास बीती रात्रि SBI ग्राहक सेवा केंद्र बैंक लूट प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।
ग्राहक सेवा केंद्र झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक भवन के पहली मंजिल पर है.
जनाकारी के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मदन प्रसाद गुप्ता प्रत्येक दिन की तरह बीती गुरुवार को शाम 8 बजे बैंक बंद कर घर चले गए थे.
दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह जब बैंक खोलने आये तो देखा कि ग्रिल का दरवाजा में लगा ताला छतिग्रस्त था. और सीसीटीवी का तार निकाला हुआ था. जिसके बाद बैंक संचालक लूट की आशंका से सकते में आ गया.
तत्काल इसकी जानकारी विशुनपुरा थाना को दिया. मौके पर पहुचे थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने घटना की जानकारी लिया और छानबीन मे जुट गय हैं.खबर लिखें जाने तक चोर की कोई पुस्टि नहीं हो पाया हैं।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349913
Views Today : 6
Total views : 503443