रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव रमना प्रखंड के मध्य विद्यालय कर्णपुरा में शिक्षकों को अंगवस्त्र भेट कर संम्मानिक किया।

Advertisement
मौके पर अनंत प्रताप देव ने कहा कि गुरु-शिष्य की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि गुरु का दायित्य सिर्फ शिष्यों को ही शिक्षा देने का नही है बल्कि गुरुजन समाज के सकारात्मक बदलाव के वाहक है। गुरु वह मार्गदर्शक है जो सभी को अज्ञानता रुपी अंधेरे से उजाला की ओर लेकर जाते है। गुरुजनों का महत्व हमेशा से रहा है और रहेगा।

Advertisement
मौके पर शिक्षक रामेश्वर धर दुबे, प्रेमकुमार सिंह ,दामोदर गुप्ता, चंद्रप्रकाश गुप्ता, पियुश प्रशांत, जयप्रकाश गुप्ता, अनील गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, मंजू पाठक, सुमन पाठक, झामुमो के प्रदीप सिंह, रोहीत वर्मा ,अनुज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727