सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सगमा प्रखण्ड अनर्गत घघरी के पीडीएस डीलर को निलंबित कर दिया है। उक्त डीलर पर ग्रामीणों ने राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।
लाभुक रविवार को डीलर मंजू देवी के पास अगस्त माह का राशन लेने पहुंचे थे। इस दौरान डीलर ने ओवरडियूज का हवाला देते हुए राशन देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे। गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय ने घघरी पहुंचकर मामले की जांच की। इस दौरान लाभुको से मामले के बारे में पूछताछ किया। साथ ही अधिकारी ने राशन दुकान की जांच भी किया। जांच में डीलर द्वारा अगस्त माह का राशन वितरण नहीं करने की जानकारी मिली। आरोप सही पाए जाने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने उक्त दुकान को निलंबित करते हुए गांव में संचालित पीडीएस दुकान में अटैच का दिया है। साथ ही लाभुको से कहा की उक्त डीलर द्वारा अगस्त माह का राशन उठाव कर लिया गया है, लेकिन किस कारण से वितरण नहीं किया गया इसकी जांच करते हुए डीलर के विरुद्ध कड़ी करवाई किया जाएगा।
उन्होंने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा की समय पर राशन का वितरण नहीं करने वाले डीलर के खिलाफ शिकायत मिलने पर अविलंब दुकान को निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा।
Advertisement