विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
अमहर खास पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ झामुमो केंद्रीय कार्य समिति सदस्य सह जिला परिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी, अंचल अधिकारी सह बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया, सीआरपी महेंद्र गुप्ता, मुखिया ललित नारायण सिंह एवं उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

वही महिला समूह के दीदियों के बीच सम्मानित पत्र, ऋण स्वीकृति पत्र एवं आई कार्ड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाये जारहे विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं का दर्जनों स्टॉल लगाए गये थे. आवास योजना स्टॉल पर सैकड़ो लाभुकों की भीड़ देखी गयी।
Advertisement
वही इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी ने कहा कि राज्य सरकार ने पँचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर अंतिम ब्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचा रही है. हेमंत सरकार ने पीएम आवास योजना बंद होने के बाद अबुआ आवास योजना लाकर लाभुकों को तीन कमरा का पक्का मकान का लाभ दे रही है.
उन्होंने कहा कि दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने के साथ साथ बकाया बिजली बिल भी माफ करने की घोषणा सरकार द्वारा की गयी है. साथ ही 45 लाख महिलाओं को मईया सम्मान योजना से जोड़कर एक हजार रु प्रत्येक महीना प्रोत्साहन राशि दे रही है।
Advertisement
वही बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने मौजूद लोगों से सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने का अपील किया है. उन्होंने कहा कि लाभुक आवेदन भर कर संबंधित विभाग के स्टॉल पर जमा कर दे. जांच कर आवेदन का निष्पादन किया जाएगा.
साथ ही बाल विकास परियोजना की ओर से महिलाओं की गोदभराई बीडीओ,जिलापरिषद, सीआरपी,उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल द्वारा संयुक्त रूप से की गयी.
शिविर में 1279 आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमे 47 आवेदनों का निष्पादन किया गया.
इस मौके पर पंचायत सेवक रामप्रवेश सिंह,प्रखंड सहायक विनय कुमार, अंचल निरक्षक जय प्रकास गुप्ता,अंचल सहायक अमल सिंह, सत्यम सिंह आंचल उप निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार, पंचायती राज कोऑर्डिनेटर सुबोध कुमार, प्रखंड आवास कोऑर्डिनेटर निरंजन मिश्रा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार प्रखंड ऑपरेटर एजाज आलम, आंचल ऑपरेटर अखिलेश कुमार,जयप्रकाश कुमार,सहित कयी ग्रामीण उपस्थित थे.
Advertisement