- रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड के आदिवासी बाहुल्य सपही गांव में करम पूजा के पूर्व संध्या पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव और ताहिर अंसारी ने लोगो से मिलकर झारखंड सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दिया।

Advertisement
मौके पर संबोधित करते हुए अनंत प्रताप देव ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार प्रदेश वासियों के कई योजनाए चला रही है। मंईया संम्मान योजना के माध्यम से 18 से 49 वर्ष के महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए का संम्मान राशि सीधे खाते मे दे रही है।चार करोड़ से अधिक घरेलू बिजली उपभोगताओं का बकाया बिजली बिल माफ कर बड़ी सौगात दिया है।छात्राओं को सावित्री बाई फूले योजना का लाभ मिल रहा है।उन्होने कहा कि झारखंड और झारखंडीयों के बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयास से विपक्षी बेचैन हो रहे है।उन्होने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में भी परिवर्तन की हवा चल पड़ी है। यहा के विपक्षी लोगो को जाती और धर्म में बाटना चाहते है। लेकिन यह मंसूबा सफल नही होगा। इस अवसर पर अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, मानवेद्र प्रताप देव, प्रदीप सिंह सहित कई लोगो ने संबोधित किया।इस अवसर पर जगदीश यादव, नरेश साह, राजेंद्र उराव सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 0
Total Users : 350294
Views Today :
Total views : 503948