विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा चुनाव को राजनीति चरम पर है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
इसी बीच पिपरी हनुमान मंदिर अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने भाजपा विधायक भानु के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर गढ़ पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। चंद्रवंशी ने कहा कि मंडप रोके जाने का आरोप पूरी तरह गलत है। एक षड्यंत्र के तहत छोटे राजा को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। गलत आरोप को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बताया कि राजनीति एक अलग कार्य है। मंदिर पर किसी पार्टी या कार्यकर्ताओ को राजनीति करने की जरूरत नही है। किसी ग्रामीण के ऊपर केस नहीं हुआ है। निर्माणाधीन स्थल पर पूनम देवी द्वारा 144 किया गया है। ग्रामीणों द्वारा कोई बैठक नहीं किया गया है। हनुमान मंदिर समिति द्वारा मंडप निर्माण रोके के जाने को लेकर कमिटी मीटिंग की है।

इस मौके पर मंदिर कमिटी के साथ दर्जनों ग्रामीण भी उपस्थित थे।
इस मामले को लेकर पिपरी कला के ग्रामीणों ने विशुनपुरा थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में शांति भंग करने का आरोप लगया गया है।
*क्या है मामला*
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें भानु प्रताप शाही के कार्यकर्ताओं ने नगरगढ़ पर पिपरी गांव स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में बनाए जाने वाले देवी मंडप पर रोक लगाने का आरोप लगाया था। रोक लगाने व ग्रामीणों पर केस दर्ज कराने का आरोप वॉट्सऐप ग्रुप में तेजी से वायरल हो रहा है।
बीते मंगलवार को मोबाईल नंबर 9113133048 से कई व्हाट्सएप ग्रुप में नगर गढ़ द्वारा दुर्गा मंडप निर्माण रोकने और ग्रामीणों के ऊपर केस करने के साथ ग्रामीणों मे आक्रोश की बात है। पोस्ट में लिखा गया है कि इसे लेकर लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई है। घबराना नहीं है। आपके साथ भानु प्रताप शाही हर विपरीत परिस्थितियों में पिपरी के जनता के साथ खड़े हैं। भानु प्रताप शाही जिंदाबाद जैसी बातें ग्रुप मे शेयर किया गया था।
Advertisement







Users Today : 27
Total Users : 350245
Views Today : 27
Total views : 503874