श्री बंशीधर नगर/ उपेंद्र कुमार
चुनाव जीतने के बाद श्री बंशीधर नगर को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनाया जाएगा। साथ ही बंशीधर मंदिर को कॉरिडोर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें झामुमो प्रत्याशी पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कही। वे नगर गढ़ स्थित अपने आवास में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनता से उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है। साथ ही वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही के खिलाफ लोगों में व्यापक नाराजगी है। विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा लोगों को छला गया है। लोगों को ऐसा एहसास हो गया है कि चिकनी चुपड़ी वादों के साथ चुनाव जीतने के बाद भानु प्रताप शाही अपने सभी वादे भूल कर जनता और क्षेत्र के विकास की जगह अपने और अपने परिवार के विकास में पूरे 10 साल लग रहे। 15 साल विधायक रहने के बावजूद क्षेत्र में रोजगार, सिंचाई, पलायन सहित अन्य मुख्य मुद्दों पर कभी ध्यान नहीं दिया। जिसका परिणाम है कि आज पलायन के कारण रोजाना क्षेत्र में नौजवानों की लाश आ रही है। उन्होंने कहा कि नगर ऊंटरी को जिला, भवनाथपुर को अनुमंडल, भवनाथपुर में सीमेंट फैक्ट्री लगाने सहित अन्य वादों को पूरी तरह से भूलाकर खुद की विकास में लग गए। अनंत ने कहा कि पूरे क्षेत्र में बदलाव की बहार दिखाई दे रही है।आने वाले चुनाव में भानु प्रताप शाही की करारी हार मिलेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद रोजगार के लिए उनका संकल्प पावर प्लांट लगाना है। साथ ही क्षेत्र में सिंचाई और धार्मिक पर्यटन के रूप में देश के पटल पर स्थापित करने के लिए बाबा बंशीधर मंदिर को कॉरिडोर बनाना उनका लक्ष्य है। इसके अलावे श्री बंशीधर नगर को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनाकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, सिद्धेश्वर राम, संतोष पांडेय, रमेश चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement