धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
बिजली तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।मामला धुरकी थाना क्षेत्र के सेंधा (सगमा) गांव की है।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर को नूरेशा बीवी (पति जुबेर अंसारी) ग्राम सेंधा द्वारा एक लिखित आवेदन मिला था कि विगत 11अक्टूबर को मेरे पिता नाजिम रसूल अंसारी मेरे घर सेंधा आए थे। इसके बाद खेत में शौच करने के लिए गए हुए थे। वही स्थानीय निवासी इमामुद्दीन अंसारी (पिता विगन मियां) द्वारा खेत में बिजली का जर्जर तार खेत के बिछाकर छोड़ दिया था। इसी क्रम में मेरे पिता करंट के चपेट में आ गए जहां उनकी मौत हो गई थी। वही पुलिस ने आवेदन के उपरांत प्राथमिक दर्ज करते हुए कांड संख्या 141/24 के तहत छानबीन शुरू किया तो घटना के सत्य पाया।और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि छानबीन में स्पष्ट हुआ कि आरोपी लापरवाही से फसल बचाने के लिए जंगली जानवर के डर से जर्जर तार खेत में बिछाकर छोड़ दिया था। जिसके लापरवाही से उनकी मौत हो गई थी।वही छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया।मौके पर
छापामारी में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616