विशुनपुरा (गढ़वा)l संवाददाता:राजु सिंह
हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में रविवार को मुहर्रम पर्व के अवसर पर विशुनपुरा मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में शांतिपूर्ण ताजिया जुलूस निकाला गया।
इस अवसर पर फैजुल इस्लाम कमेटी विशुनपुरा, पतिहारी, पिपरी कला फैजुल मुस्लिमीन कमेटी, मधुरी अंजुमन कमेटी, अमहर, नवाडीह और पतहरिया कमेटी द्वारा ताजिया और सिफड़ का आयोजन किया गया।
जुलूस विशुनपुरा की पुरानी बाजार में स्थित कदमी सिफड़ से शुरू होकर गांधी चौक पहुँचा, जहां विभिन्न गांवों से आए ताजिया और सिफड़ का मिलान किया गया। इसके बाद जुलूस कोचेया और महुली गांव होते हुए अमहर गांव के कर्बला स्थल पर पहलाम (समापन) कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया।
जुलूस के दौरान “या अली”, “या हुसैन” के नारे गूंजते रहे। बच्चे, युवा और बुजुर्ग पारंपरिक हथियारों जैसे लाठी, तलवार आदि से करतब दिखाते नजर आए।

Advertisement
मोहर्रम पर्व विशुनपुरा में हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बन गया है। खास बात यह रही कि विशुनपुरा की पुरानी बाजार में हिंदू समुदाय द्वारा कदमी सिफड़ रखा गया, जो मान्यता अनुसार विभिन्न गांवों से आए ताजिया, सिफड़ और झंडों से मिलाया गया। इसके बाद वही कदमी सिफड़ जुलूस में सबसे आगे चलता हुआ पहलाम स्थल तक गया।
पूरे जुलूस में दोनों समुदायों के बीच आपसी भाईचारा और सहयोग की मिसाल देखने को मिली।
जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात था।
इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य शंभूराम चंद्रवंशी, ऐनुल अंसारी, मुन्ना अंसारी, लतीफ अंसारी, आलम बाबू, हसमत अंसारी, यासीन अंसारी, उलफत अंसारी, मुबारक अंसारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616