रमना (गढ़वा), राहुल कुमार
थाना क्षेत्र के कबिसा गांव निवासी स्वर्गीय यमुना यादव की 55 वर्षीया पत्नी कमला देवी पिछले 24 घंटे से लापता हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम धान रोपने के बाद वे घर नहीं लौटीं। देर शाम तक नहीं आने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।
इसी क्रम में गांव के नाले में कमला देवी की चप्पल तैरती हुई मिली, जिससे परिजनों ने आशंका जताई कि वे नाला पार करते समय पानी के खोह में बह गई होंगी। इसकी सूचना तुरंत रमना के बीडीओ एवं थाना प्रभारी को दी गई।
सूचना मिलते ही बीडीओ विकास पांडेय और थाना प्रभारी आकाश कुमार गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दिनभर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक कमला देवी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
Advertisement