श्री बंशीधर नगर(गढ़वा)। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो से मुलाकात किया। इस दौरान विधायक ने गढ़वा जिले के कोरवा पंचायत स्थित स्कूल में मुस्लिम लोगो प्रार्थना को लेकर दिए जा रहे दबाब का मामला उठाते इसपर कार्यवाई की मांग किया। विधायक ने मंत्री को बताया कि स्थानीय समाचार पत्रों में इस स्कूल में मुस्लिम धर्म के लोगो द्वारा विद्यालय प्रबंधन पर दबाब देकर प्रार्थना को बदलने का खबर प्रकाशित हुआ है। यह काफी गंभीर मामला है। बताते चले कि स्कूल क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका में है। जहां लोगो ने पहले से की जा रही प्रार्थना की दबाब देकर बदलवा दिया है। विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने बताया कि मंत्री के समक्ष रोष प्रकट करने पर मंत्री ने तत्काल डीसी और एसपी को कॉल कर कार्यवाई की बात कही। उन्होंने बताया कि इसके अलावे विधायक ने पाचाडुमर, कैलान, चौरियाँ, रारो, बहियार, सगमा, केतार और कर्णपूरा मिडिल स्कूल को अपग्रेड करने की मांग किया है।
Advertisement







Users Today : 1
Total Users : 349235
Views Today : 1
Total views : 502430