भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर शहर में बिजली की दयनीय आपूर्ति को लेकर लोगो मे आक्रोश पनप रहा है। लोगो की शिकायत पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बीडीसी चंदन कुमार ठाकुर ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को चन्दन कुमार ठाकुर सब स्टेशन पहुंच कर अनियमित विद्युत आपूर्ति की जानकारी लिया। सबस्टेशन में कार्यरत कर्मी रविशंकर गुप्ता ने बीडीसी को बताया कि फॉल्ट की वजह से ऐसी स्थिति हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण फीडर में बिजली की स्थिति ठीक है। इसपर नाराजगी जताते हुए बीडीसी ने इसे तत्काल ठीक करने की बात कही। चेतावनी दिया कि स्थिति में सुधार नही होता है तो वे शहरवासियों के साथ सबस्टेशन के सामने आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जबाबदेही विभाग की होगी। कहा कि शहरी फीडर में पर्याप्त बिजली नही मिलने पर बिजली बिल भी कम लेने की बात बिजली कर्मियों से कहा। इस दौरान बीडीसी ने बिजली विभाग के जेई से भी मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश किया लेकिन संपर्क नही हो सका।
Advertisement