श्रीबंशीधर नगर। बुधवार से श्री बंशीधर नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलेगा। इसे लेकर लगातार दूसरे दिन शहर में मापी कार्य किया गया। एसडीओ आलोक कुमार के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की के नेतृत्व में दूसरे दिन शहर के सब्जी बाजार, बैल बाजार परिसर में अतिक्रमण हटाने को लेकर मापी की गई। मापी किए जाने के दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। कार्यपालक दंडाधिकारी के उपस्थिति में नापी कर रहे अंचल विभाग की टीम द्वारा अतिक्रमण चिन्हित कर लाल रंग से अंकित किया जा रहा था। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की ने बताया कि बुधवार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चालू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले अतिक्रमण करने वाले लोगों को मापी कर चिन्हित किया जा रहा है ताकि अतिक्रमण हटाने में किसी तरह का परेशानी नहीं हो। ज्ञात हो कि नगर पंचायत क्षेत्र में आए दिन अतिक्रमण होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। एनएच 75 पर आने जाने वाले लोगों को घंटो जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी। सब्जी बाजार परिसर में कुछ लोगों द्वारा स्थाई रूप से अतिक्रमण किए जाने से बाहरी किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अभियान के दौरान अंचल निरीक्षक दुखन राम, नगर प्रबंधक रवि कुमार, अमीन जर्नादन महतो, यौगेन्द्र यादव, जाकिर अंसारी और पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान आदि उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 7
Total Users : 349888
Views Today : 10
Total views : 503405