भवनाथपुर( गढ़वा)। झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह बीडीसी चन्दन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीडीओ जयपाल महतो को मांग पत्र सौंपा। मंगलवार को सौंपे मांगपत्र में भवनाथपुर को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कराने व राहत कार्य चलाने कि मांग किया गया है। चंदन ने कहा कि भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में बहुत ही कम वर्षा होने से क्षेत्र सुखाड़ के चपेट में आ चुका है। यहां के किसान धान, मक्का, अरहर, तिल सहित अन्य फसल की बोआई भी नहीं कर पाए हैं।कुछ किए भी हैं तो फसल सुख चुका है। इस लिए पूरे प्रखण्ड में सर्वे कराते हुए राहत कार्य चलाया जाए। सुखाड़ को देखते हुए किसानों का केसीसी ऋण माफ किया जाए। झामुमो कमिटी ने आवेदन का प्रतिलिपी उपायुक्त गढ़वा, मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को भी भेजा हैl मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेश गुप्ता, पुटून राउत, मीडिया प्रभारी शशि दुबे, संयुक्त सचिव अकबर अंसारी, उमेश विश्वकर्मा, राजकुमार मेहता, ओम प्रकाश चौबे, अख्तर अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 14
Total Users : 349286
Views Today : 17
Total views : 502523