भवनाथपुर(गढ़वा)। प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ जयपाल महतो ने नवनिर्वाचित सभी मुखिया के साथ बैठक किया। इस दौरान बीडीओ ने पंचायत में सरकार प्रायोजित योजनाओं क़े संचालन क़े संबंध में जानकारी दी। बैठक में बीडीओ ने सभी प्राप्त किया और सभी को कलम और डायरी प्रदान किया। बीडीओ ने पेंशन, मनरेगा, आवास , नलजल योजनाओं समेत राशन कार्ड में सहयोग देने की बात कही। साथ ही पंचायतों में पूर्व से चल रहे विकास कार्यों को पुनः संचालित करने के विभिन्न बिंदुओं पर मुखिया से चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया। वहीं सामाजिक विकास कार्य को लेकर पंचायत सचिवों से मिलकर संचालित हो रहे योजनाओं का भौतिक सत्यापन करते हुए यथाशीघ्र कार्य सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी नवनिर्वाचित मुखिया को दी गई।
बीडीओ ने कहा कि पंचायत विकास के सभी कार्य पंचायत भवन में सम्पन्न करावें। बैठक में मुखिया नंदलाल पाठक, शैलेश चौबे, बेबी देवी, इशरत जहां, अनीता देवी, सरिता देवी इलायची देवी, सुकनी देवी, बीपीओ दयानंद प्रजापति, पंचायत सचिव मुनेश्वर सिंह, अजीत सिंह, विष्णु प्रसाद, सतीश सिंह , मनरेगा जेई श्याम चौधरी सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
Advertisement