रमना(गढ़वा)/ राहुल कुमार
रमना प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत सचिवालय में बुधवार को मुखिया अजित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कार्यकारणी की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मुखिया ने सभी सदस्यों से पंचायत विकास को लेकर चर्चा किया। कहा कि सभी लोग मिलकर पंचायत में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करे। मुखिया ने कहा कि सभी जनता को विकास योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए ईमानदारी पूर्वक भेदभाव रहित कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
बैठक मे जनहित से जुड़ी पेयजल, सड़क, पशुपालन सहित कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने पर चर्चा किया गया। वही अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर कार्यकारणी की राय ली गयी। इस अवसर पर उप मुखिया अजीना बीबी, पंचायत सचिव सुरेन्द्र सिंह, रोजगार सेवक रिना कुमारी,वार्ड सदस्य मीरा देवी, विरेन्द्र विश्वकर्मा सहित जनसेवक और वार्ड सदस्य मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616