रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड के बहीयार खूर्द गांव से 3 बोरी चावल को पुलिस ने जब्त किया है। संदेह है कि यह पीडीएस का चावल है और इसे कालाबाजारी के लिए रखा गया है। सरकारी राशन के चावल को रविवार को प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल के निर्देशानुसार गुलजारी राम के घर से रमना पुलिस ने जब्त किया।
सूचना के मुताबिक उक्त राशन बहीयार खूर्द पंचायत के ही किसी एक जनवितरण प्रणाली के दुकानदार से खरीद कर रखा गया था।जहां से पीकअप वाहन से राशन बाहर भेजा जा रहा था। गाड़ी से सरकारी राशन भेजे जाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणो इसकी सूचना रमना बीडीओ, श्री बंशीधर नगर एसडीओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। जिसके बाद रमना पुलिस के एसआई महिपाल पूर्ति सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे। प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल, सहायक राहुल प्रकाश ने मौके से तीन बोरी चावल जब्त करते हुए थाना को सुपुर्द किया। इधर चर्चा है कि सरकारी राशन की कालाबजारी की सूचना फैलते ही इसमे संलिप्त लोग करीब 50 बोरी चावल और गेहू को ठिकाने लगाने मे सफल रहे।
इस संबंध में बीडीओ सह एमओ ललित प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617