रमना(गढ़वा)/ राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय स्थित संत जेपी स्कूल के नये भवन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, मुखिया दुलारी देवी और थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ पर 11 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। सभी भारतीय को अपने देश व उसके शान तिरंगा पर गर्व है। हमें अपने तिरंगा के शान व सम्मान में घर घर तिरंगा फहराने की जरूरत है। प्रमुख करूणा सोनी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव व तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में काफी उत्साह है। उन्होंने प्रखंड वासियों से 11 से 15 अगस्त तक घर पर तिरंगा फहराने की अपील किया। साथ ही उन्होंने कहा कि तिरंगा फहराने में सभी को विशेष ध्यान भी रखना होगा कि इस दौरान तिरंगा का अपमान न हो सके। कार्यक्रम को मुखिया दुलारी देवी, थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, संत जेपी स्कूल के निदेशक डॉ पारसनाथ सहित अन्य लोगो ने भी संबोधित किया। मौके पर संत जेपी स्कूल के प्रधानाचार्य रोहित रंजन, मुन्ना सिंह, सीताराम सिंह, गंगा प्रसाद चंद्रवंशी, बबलू बैठा, रवि ठाकुर, आकाश चौधरी, स्वाति कुमारी, विकास कुमार, इम्तियाज अंसारी, संतोष कुमार, दुदुन पासवान, सुनील यादव एवं कामेश्वर सिंह सहित ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 16
Total Users : 349302
Views Today : 34
Total views : 502557