डीसी व एसपी दिन भर स्थिति की कर रहें थे निगरानी,कंट्रोल रूम से संपर्क में थे वरीय पदाधिकारी
बोकारो/आसिफ
जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का पर्व*माहे मोहर्रम की 9 तारीख को अकीदतमंदो ने रोज़े रखें कर्बला के शहीदों की याद में उनके नाम की महफ़िल सज़ाकर कर खिराज़े अकीदत पेश किया जगह जगह सवीले व ताजिये सजाए गये और ताजिये के साथ लोगों ने जुलूस की शक्ल में काशीर तादाद के साथ कर्बला मैदान पहुंचे और कई हुनर मन खिलाड़ी अपने हुनर करतब से लोगों को मन मोह लिया वही लोगों ने लंगर, पानी, शर्वत, तस्कीम किया इसके साथ ही इमामबाड़ा मैं भी ज्रिकरे इमामे हुसैन की महफिलें सजाकर कर्बला के शहीदों की शहादत वयां कर उन्हें खिराज़े अकीदत पेश किया गया संपन्न हुआ। इस दौरान शांति/ विधि व्यवस्था संधारण के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहें। मुहर्रम जुलुस भी शांतिपूर्ण अपने – अपने गणतव्य तक पहुंचा।मुहर्रम जुलूस वरीय पदाधिकारी/पुलिस जवानों की देख रेख में निकला । किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए प्रशासन हर तरफ मुस्तैद रहा।
O
Advertisement
*■ शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने को लेकर डीसी व एसपी ने अधिकारियों/समाज के लोगों और आम जनों को दिया धन्यवाद*

Advertisement
किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा स्वयं सक्रिय रहकर पूरे दिन स्थिति की निगरानी में जुटे रहें । द्वय पदाधिकारी कंट्रोल रूम और वरीय अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहें। उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा ने जिला प्रशासन के सहयोग एवं शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने को लेकर समाज के लोगों, प्रतिनियुक्त अधिकारियों/पुलिस जवानों एवं आम जनों को धन्यवाद दिया है।

Advertisement
उधर, सूचना आदान-प्रदान करने के लिए दिन भर जिला कंट्रोल रूम भी क्रियाशील रही। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी दिन भर डटे रहें और लगातार स्थिति पर नजर बनाएं हुए थे।
Advertisement







Users Today : 18
Total Users : 350081
Views Today : 36
Total views : 503680