बोकारो/ इमरान
बोकारो जिला क्षेत्र के तेनुघाट स्थित तेनुघाट डैम का 3 गेट शानिवर को 3 बजे से 4 बजे तक खोला जाएगा। ऐसे में दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने से आमलोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। तेनुघाट बांध का 3 रेडियल गेट खोला जाएगा। जिससे दामोदर नदी का जलश्राव बढकर लगभग 18000 / 510. 09 क्यूसेक/क्यूबीक मी0/ सेकेण्ड हो जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर बांध प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त गेट और भी खोला जा सकता है। ऐसे में आम जनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। विशेषकर दामोदर नदी के नीचले इलाकों के लोग विशेष सतर्कता बरतें।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615