झारखंड में फिर से बढेगा सियासी सरगर्मी, हेमंत की बैठक में नही पहुंचे 6 विधायक

रांची/ हिंदुस्तान की आवाज़

झारखंड यूपीए में सबकुछ ठीक नही चल रहा है ? झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार को लेकर यह कयास कई दिनों से चल रहा है। आज सरकार में शामिल सभी विधायकों की बैठक में 6 विधायकों के नही पहुंचने से यह आशंका फिर से जाहिर होने लगी है। इन विधायकों में कांग्रेस के तीन विधायक भी शामिल है। रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। हेमन्त सोरेन पर मुख्यमंत्री रहते हुए माइनिंग लीज आवंटित करने का मामला चुनाव आयोग देख रहा है। वही सुप्रीम कोर्ट ने भी उनके खिलाफ एक जनहित याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है। जिसपर कभी भी फैसला आ सकता है। जिसे लेकर यूपीए की आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी।
कांग्रेस के भूषण बाड़ा, पूर्णिमा नीरज सिंह और ममता देवी जबकि झामुमो के बसंत सोरेन, सरफराज अहमद और चमरा लिंडा बैठक में नही पहुंचे है। इन विधायकों ने बैठक में शामिल नही होने को लेकर भारी बारिश होने का कारण बताया है।
इससे पहले कांग्रेस के तीन विधायको को हावड़ा में पच्छिम बंगाल की पुलिस ने पैसों के साथ पकड़ा था। कांग्रेस ने पकड़े गए अपने विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी पर भाजपा से पैसे लेकर सरकार गिराने का आरोप लगाया था। साथ ही एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। ऐसे में सरकार के भविष्य को लेकर फिर से कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!