विशुनपुरा(गढ़वा)/ राजु सिंह
विशुनपुरा थाना क्षेत्र निवासी अनय गुप्ता ने एसपी गढ़वा को आवेदन देकर कुछ लोगो गलत तरीके से उन्हें फसाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि संध्या गांव के कुछ लोगों के द्वारा सेंटरिंग लदे ट्रेक्टर पर जबरन अवैध बालू लोड कर मुझे फंसाने की कोशिश की गई। साथ ही ड्राइवर से मोबाइल और पैसा छीनने और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग नही करने का आरोप लगाया है।
संध्या गांव के शिवकुमार मेहता पिता स्व रामयाद मेहता के घर से सेंटरिंग अपने ट्रेक्टर पर लोड कर बंजारी निवासी ब्रहमा पाल के यहाँ ले जाने के दौरान सोमनाथ यादव के घर के पास घात लगाए हुए शम्भू यादव, संतु यादव, अमित यादव, उमा यादव, बिनय यादव, उखमजी यादव ने मेरे ट्रैक्टर को रोका। उसके बाद चालक से मोबाइल व पचपन हजार रुपए छीन लिया। साथ ही ट्रैक्टर को अपने घर के पास ले जाकर सेंटरिंग गिरा दिया। उसके बाद वहीं पास में शंभु यादव द्वारा अवैध रूप से रखे बालू को सभी मिलकर ट्रैक्टर पर लोड कर दिया। जिसकी जानकारी एक व्यक्ति ने मुझे दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी बुधराम समद को थाना जाकर जानकारी दिया, लेकिन पुलिस का कोई व्यक्ति घटना स्थल पर नही पहुचा। संध्या देवी धाम के पास ट्रैक्टर लाकर खड़ी करने के बाद एएसआई शंकरानंद सरस दल बल के साथ पहुंचे। मेरे द्वारा सभी बताने के बाद भी पुलिस ट्रैक्टर थाना ले जाने लगी। इस बीच पुलिस के इस कार्यवाई का ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो बीच रास्ते मे गाड़ी खड़ी कर घटना स्थल की जांच करने पुलिस गयी। सेंटरिंग मालिक, मिस्त्री, लेबर व ग्रामीणों से जांच पडताल किया। जांच में दोषी ब्यक्ति शम्भू यादव को 14 अगस्त को दोपहर 11 बजे ही प्रशासन ने उसी समय पकड़ कर बिशुनपुरा थाना ले गई और 15 अगस्त 2022 की रात 9:30 बजे छोड़ दिया। साथ ही बिशुनपुरा थाने में दिए आवेदन पर कोई कार्यवाई नही की गई। अनय गुप्ता ने एसपी से मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349283
Views Today : 14
Total views : 502520