सगमा(गढ़वा)/ विनोद मिश्रा
प्रखंड के पुतुर गांव में सोना सोबरन योजना के तहत जीवन ज्योति महिला समूह के जनवितरण प्रणाली दुकान पर साड़ी-धोती का वितरण किया गया। जिसकी शुरुआत पूर्व जीप सदस्य नंद गोपाल यादव व पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी और पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत कुमार यादव ने लाभुकों के बीच धोती- साड़ी वितरण करके किया।
गौरतलब है कि झारखंड सरकार के द्वारा पीडीएस दुकान के माध्यम से खाद्य सुरक्षा से अक्षादित लोगो को सिर्फ दस-दस रुपए की दर से धोती साड़ी व लूँगी का वितरण किया जा रहा है ।
इस अवसर पर लाभुकों को संबोधित करते हुए नंदगोपाल यादव ने कहा कि झारखंड सरकार गरीबो के लिए पीडीएस दुकान के माध्यम से कपड़ा का वितरण कर रही है। सरकार के इस योजना का जितना भी प्रसंसा की जाए कम होगा ।
सरकार गरीबो के लिए इस योजना को लागू कर बेहतरीन काम किया है ।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616