Advertisement
भवनाथपुर(गढ़वा)/ जुल्फिकार
कल्याण गुरुकुल झगराखांड़ में कोरोना टिका को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लगाकर 40 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे राजमिस्त्रियों को कोविड का टीका लगाया गया। जानकारी देते हुए एमपीडब्ल्यू उपेन्द्र साह ने बताया कि सीएचसी भवनाथपुर के चिकित्सा प्रभारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर शिविर लगाया गया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से वंचित स्कूली छात्रों को चिन्हित कर कोविड टीका का दोनों डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत हैं। टीकाकरण झगराखांड़ की एएनएम सुषमा कुमारी के द्वारा लगाया गया। एएनएम ने कहा की कोरोना से बचाव के लिए कोविड टीका का दोनों डोज लगवाना अति आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाने की अपील किया है। इस मौके पर कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य बृजकिशोर सिंह, ट्रेनर विजय शर्मा, रघुनाथ सिंह, रमेश सिंह, सौरभ आनंद, समन्वयक तरुण प्रकाश, पर्यवेक्षक चंदन प्रजापति, संगीता गुप्ता, सहिया साथी आशा देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616