भवनाथपुर(गढ़वा)/ जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के बुका निवासी बबन रावत को कुछ लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया है। घटना शुक्रवार रात की है। उस संबंध में घायल द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग किया गया है। पुलिस मामले की छान बिन में जुट गई है। पुलिस को दिए आवेदन में ललन रावत के पुत्र बबल रावत ने लिखा है कि बीती रात घर से आठ बजे चांदनी चौक गया था। जहां एक बाइक पर तीन लड़के सवार थे।मेरे कनपटी पर पिस्टल सटाकर बाइक पर बैठा लिया और टाउनशिप की ओर ले गए। जहाँ बीएसएम कॉलेज के पास बाइक से मुझे उतार कर अरसली निवासी गुड़ु यादव पिता कुमार यादव पिस्टल के बट से और दो अन्य लड़के लोहे के रड से मारने लगे। जिस से मेरे माथा व शरीर के कई अंगों में गम्भीर चोट है। मेरे पैकेट में रखे 15 सौ रूपए भी छीन लिया। मेरे द्वारा शोर करने पर कॉलेज के नाइट गार्ड अरसली निवासी गुड़ु चौबे ने उक्त लोगो मेरी जान बचाई। साथ ही अपने गमछे से मेरा सर बांधकर बहते खून को रोका व ईलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में भर्ती कराया। जहां मेरी इलाज की गई।
Advertisement
Advertisement