भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न नदियों से बालू माफिया खुलेआम बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बालू की उठाव कर सरकारी योजनाओं से लेकर निजी कार्यों के लिए ऊंचे दामों पर बेच रहे है। जिससे जेएसएमडीएस के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए राजस्व का चूना लगा रहें हैं। ऐसे में प्रशासन के कार्यशैली पर भी अंगुली उठ रहा है। बता दें कि भवनाथपुर के ढढरा नदी, मकरी, बरवारी, झगराखांड़, कैलान के नदी से बालू माफियाओं द्वारा खुलेआम बालू का उठाव किया जा रहा है, और इसपर प्रशासन मौन साधे हुए हैं।
जबकि 15 अक्टूबर तक बालू उत्खनन पूर्णतः बंद है। अधिकारियों के मिली भगत से बालू माफिया जे एस एम डी एस के आदेश को धता बताते हुए अवैध बालू का उत्खनन दिन के उजाले में बेधड़क हो रहा है। बरवारी नदी में दिन में बालू को जमा करते है और रात के अंधेरे में उसे ट्रैक्टर से भवनाथपुर प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में बालू का बिक्री कर रहे है। अवैध बालू उत्खनन कर जहाँ जे एस एम डी एस के आदेश का अवहेलना कर रहे हैं, वहीं सरकार के लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं अवैध बालू लेकर जाने में तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाने से आये दिन घटना दुर्घटना भी होते रहती है। सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव से पूछे जाने पर कहा कि नदी अवैध बालू उठाव कि जानकारी नहीं है। ऐसा मामला है तो, जांच कर करें दोषियों पर करवाई कि जाएगी।
Advertisement








Users Today : 5
Total Users : 349762
Views Today : 8
Total views : 503226