भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
पीडीएस डीलर पर 102 लाभुकों का राशन करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर उच्च पदाधिकारी को पत्राचार करने की बात कही है। गुरुवार को अरसली दक्षिणी पंचायत के चेरवाडीह के डीलर नंदकिशोर सिंह के दुकान पर सैकड़ो लाभुक अपना अनाज लेने पहुचे थे। जहाँ नशे में धुत डीलर लाभुकों से बदतमीजी करने लगा। साथ ही राशन खत्म होने की बात कही। जिसे लेकर लाभुकों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही बीडीओ जयपाल महतो से शिकायत किया। शिकायत के आलोक में पीडीएस दुकान पर पहुचे बीडीओ जयपाल पाहतो के साथ डीलर अभद्रता से पेश आया। बीडीओ से शिकायत करते हुए लाभुक अमना बीबी, श्रीकांति देवी, नुरैसा बीबी, गिरजा देवी, कमरून बीबी, सैदा बीबी, कबूलन बीबी, सहिना बीबी, खुशबून बीबी, काजो देवी, राधिका देवी, विन्दा देवी, शिवकुमार विश्वकर्मा, अवधेश सिंह, जाहिर अंसारी, इकबाल अंसारी सहित सैकड़ों लोगों ने बताया की डीलर के कार्यप्रणाली से हमलोग तंग हो गए है।प्रति लाभुक 3 से 5 किलो अनाज कटौती करते है। आए दिन लाभुकों के साथ बदतमीजी करते है। दिन भर शराब के नशे में धुत रहते हैं। शिकायत के बाद जांचों उपरांत पाया कि डीलर नंदकिशोर सिंह के द्वारा अगस्त माह में टोटल 214 लाभुकों में से मात्र 93 लोगो के बीच राशन वितरण किया गया है। जबकि 166 कार्डधारकों के नाम से पर्ची निकाला गया है। जब कि वर्तमान मे स्टॉक में अनाज नही पाया गया। बीते जुलाई माह में 214 लाभुकों में मात्र 159 लाभुकों के बीच अनाज वितरण किया गया। डीलर के द्वारा अगस्त माह में चावल अंत्योदय योजना का 966 किलो, गेंहू 177 किलो, पीएच का चावल 3331 किलो, व गेंहू 750 किलो उठाया गया था। बीडीओ ने जांचों उपरांत संबंधित विभाग को पत्राचार करने कि बात कही।
Advertisement







Users Today : 1
Total Users : 349221
Views Today : 1
Total views : 502415