भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रो में विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हो गई। सेल के टाउनशिप बिजली विभाग में, छमईलया विद्युत सब स्टेशन, अरसली उत्तरी निर्माणाधीन विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में, लामी टोला के शिव मंदिर प्रांगण, आदित्य टेंट हाउस, पॉपुलर टेंट हाउस, हीरो एजेंसी, ट्रेक्टर गैरेज सहित सभी जगहों पर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। वही विभिन्न पूजा स्थलों से गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया। और जुलूस में शामिल लोग अबीर-गुलाल उड़ाते बाबा विश्वकर्मा का जयकारे करते चल रहे थे। वही नदी में प्रतिमाओं का विजर्सन किया गया। विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूरा इलाका देर रात तक गुलजार रहा। कई जगहों पर इस अवसर पर भजन-कीर्त्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसे लेकर रात में भी सड़कों पर चहल-पहल बनी रही। देर रात तक लोग भगवान विश्वकर्मा का दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंच रहे थे। इस मौके पर विश्वकर्मा पूजा कमिटी के उमेश विश्वकर्मा, रविंद्र शर्मा, जयराम पासवान, डोमन यादव, इसरार राय,उदय शर्मा, विनोद कुमार, धंनंजय, सइयद, राधेगोविन्द शर्मा, राजेश्वर शर्मा, प्रहलाद शर्मा,अमीरका बीयार, ददन शर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे।
Advertisement








Users Today : 3
Total Users : 350169
Views Today : 4
Total views : 503791