भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
अरसली दक्षिणी पंचायत के चेरवाडीह स्कूल से अकेलवा होते हुए चौरासी सिवान तक बनने वाले सड़क निर्माण में घटिया सामाग्री उपयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। उक्त पीसीसी सड़क 34 लाख रुपये से निर्माण होना है। वन क्षेत्र हेसलदाग के दूधमनिया पहाड़ व कड़िया पहाड़ो से अवैध रूप से घटिया मेटल और मिटी युक्त नदी का बालू उठाव कर कार्य मे लगाने का की बात ग्रामीणों ने कही।

ग्रामीण प्रशु भुईया, विजयमल राम, सुरेन्द्र भुईया, शिवकुमार भुईया, पिन्टू राम, सुदर्शन भुईया, बन्दुक भुईया, अक्षय भुईया, कैलाश भुईया, अमर भुईया, अनारकली देवी, अनीता देवी, तेतरी देवी, पानपति कुवर सरिता देवी, सोनिया कुवर लोहिया देवी, लाईची देवी, सुनिता देवी, कविता देवी, सोहरी देवी, रिकूदेवी, मनितादेवी, सीता देवी, रूपा देवी ,अमरावती देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया की संवेदक के द्वारा सड़क में लोकल नदी का बालू व सुरक्षित वन क्षेत्र का पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे रोड व नाली का गुणवत्ता सही नही होगा।इस बावत जेई चन्द्रदीप कुमार से पूछे जाने पर बताया कि इसकी जानकारी नही है। स्थल निरीक्षण के बाद मामला सही पाने पर संवेदक के विरुद्ध करवाई की जाएगी। जबकि वन क्षेत्र के गार्ड दयाशंकर सिंह ने बताया कि वन क्षेत्र से मेटल तोड़े जाने की सूचना नही है। जांचों उपरांत संबंधित लोगो पर कार्यवाई की जाएगी ।
Advertisement