विसूनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
प्रखंड के सरांग/बटौवा उत्क्रमित उच्य विद्यालय के प्रधानाध्यपक जितेंद्र राम ने विशुनपुरा प्रमुख दिपा कुमारी पर विद्यालय का पठन-पाठन कार्य बाधित करने का आरोप लगया है। उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक प्रखंड संसाधन केंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला परिषद को दिए गए लिखित आवेदन में जिक्र किया है कि प्रमुख दिपा कुमारी के द्वारा विद्यालय में मेरे अनुपस्थिति में विद्यालय में आकर 22 सितंबर को धरना प्रदर्शन कर पठन-पाठन कार्य को प्रभावित किया गया। साथ ही उनके द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। किसी दूसरे के माध्यम से मैनेज के लिए मोटी रकम की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व 19 सितंबर को भी मेरे विद्यालय में प्रमुख ने आकर जांच किया था। जिसके बाद सीआरपी महेंद्र गुप्ता ने विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शौचालय व किचन शेड का क्षतिग्रस्त दरवाजा व टूटे हुए फर्श को मरम्मत कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी प्रमुख द्वारा दूसरे दिन आकर विद्यालय में धरना प्रदर्शन कर विद्यालय के पठन-पाठन को प्रभावित किया जा रहा है। जिसे लेकर विभाग को लिखित आवेदन देकर उपरोक्त कथनों पर ध्यान देते हुए प्रमुख पर कारवाई करने की बात मांग की गई है।

प्रमुख ने आरोपो को बताया बेबुनियाद
वहीं बिशनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी से पूछे जाने पर बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद है। यह आरोप सिर्फ जांच को प्रभावित करने के लिए है। प्रधानाध्यापक जितेंद्र राम को पैसा मांगने वाले का नाम उजागर करना चाहिए। मैं इस तरह के आधारहीन आरोपों से डरने वाली नहीं हूं। मेरी अनियमितताओं के खिलाफ निरंतर अभियान जारी रहेगा।
Advertisement







Users Today : 7
Total Users : 349045
Views Today : 23
Total views : 502109