भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो ने किया। बैठक में सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव, जीप सदस्य रंजनी शर्मा सहित पूजा समिति के लोग शामिल थे। बीडीओ जयपाल महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर दण्डाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने की अपील की। प्रभारी थाना प्रभारी कुंदन यादव ने कहा कि पूजा पंडालों पर अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। उन्होंने लोगों से प्रेम व उत्साह के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील किया। कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के सभी पूजा पंडालों व अन्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सभी पूजा पंडाल के निकट सीसीटीवी लगाकर निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक गाना नहीं बजाएंगे। सभी मिल जुलकर दुर्गा पूजा को मनाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है, यदि अफवाह की सूचना मिलती है तो तुरंत सूचना पुलिस को देंगे। किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं लें। प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है। इस मौके पर एएसआई अभिमन्यु सिंह, फिलिप टोपनो, बीडीसी चंदन ठाकुर, चपरी पंचायत मुखिया शैलेश चौबे, सिंदुरिया पंचायत बीडीसी संजू देवी, भवनाथपुर पंचायत के उपमुखिया शमलेश रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना किशोर यादव, अनिल चौबे, हाजी शेख सिराजुद्दीन, मनोज यादव, धनंजय साव, संजय यादव, वरुण बिहारी यादव, नंदू सेठ, अख्तर अंसारी, राजेंद्र पासवान, रहीम अंसारी, भृगुन ठाकुर, सलाउद्दीन अंसारी, नेपाल साव, उमेश शर्मा, प्यारेमोहम्मद अंसारी, सुरेन्द्र यादव, उमेश शर्मा, बाला यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement