भवनाथपुर। भवनाथपुर टाऊनशिप रोड में पुल के समीप रविवार की शाम में हुए बाइक दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में टाऊनशिप निवासी मंतेश मुंडा, जितेन्द्र बैठा और पिपरी कला निवासी रंजन कोरवा का नाम शामिल है। घायल मंतेश मुंडा ने बताया कि टाऊनशिप से दुलहर अपने घर जा रहे थे। पुल से के समीप पीछे से आ रहे बाइक ने कुत्ता दौड़ जाने के कारण अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। तीनो घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से समुदायिक स्वास्थ केंद्र भवनाथपुर पहुचाया। जहाँ सीएचओ कमल सैनी ने प्राथमिक उपचार के बाद रंजन कोरवा और जितेन्द्र बैठा की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
Advertisement








Users Today : 4
Total Users : 350067
Views Today : 4
Total views : 503648