विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
Advertisement
जय भवानी संघ दुर्गा पूजा कमिटी कामता के द्वारा नवरात्र के पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा में सैकड़ो महिला श्रद्धालु शामिल थी।
कलश यात्रा श्री श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर कामता पिपरी से चलकर पिपरी खुर्द, भुइया टोली होते हुए पपरवा धाम छोटी जलाशय पर पहुची। जहाँ वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भरवाया गया। श्रद्धालु कलश में जलभर कर पुनः पिपरी खुर्द गांव होते हुए कमता श्री श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर पहुंचे। जहाँ आचार्य राजु पांडेय के द्वारा कलश स्थापना करवायी गयी। कलश स्थापना कर नवरात्र के पहले दिन नवदुर्गा की पहली स्वरूप शैलपुत्री माँ की पूजा शुरू किया गया।
Advertisement
विदित हो कि जय भवानी संघ कमता के द्वारा अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर की पूजा नवरात्रि के अवसर पर उत्सव के रूप में मनाया जाता है। कमिटी के लोग मंदिर को फूल, लाइट से आकर्षक ढंग से सजावट कर माता की पूजा करते है। वहीं अष्टमी को कन्या पूजन व नवमी को भंडारा का आयोजन किया जाता है।
कलश यात्रा में मंदिर कमिटी सह जय भवानी संघ कमिटी के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह उर्फ मुनु सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, रूपेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजु सिंह, राघवेंद्र सिंह, सिलवंत सिंह, हेमंत सिंह, अभिषेक सिंह, सूरज सिंह, अमित प्रियरंजन सिंह, टिंकू सिंह, मुकेश कुमार सिंह, चमन सिंह, सुनील कुमार गुप्ता(विराट), गुलाब साव, जोखु साव, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
Advertisement