धुरकी(गढ़वा)/कृष्णा कुमार
धुरकी प्रखंड कार्यालय मे पुर्व निर्धारित 20 सूत्री की बैठक में किसी प्रखंड कर्मी के उपस्थित नही होने के कारण बैठक नही हो सका। वही 20 सूत्री अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी एक घण्टे इंतजार करने के बाद मिटिंग हाॅल से निकल गए। बीससुत्री अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव ने बताया की बीडीओ द्वारा प्रखंड कार्यालय से ज्ञापांक 1088/दिनांक 24.09.2022 को पत्र निर्गत कर आज की तारीख मे बैठक निर्धारित की गई थी। लेकिन निर्धारित समय पर एक भी प्रखंड कर्मी मौजूद नही थे। इधर बीडीओ अरूण कुमार सिंह दशहरा पर्व के मद्देनजर विधी व्यवस्था संधारण के लिए एसडीएम द्वारा बुलाये गए बैठक में शामिल होने श्री बंशीधर नगर चले गए थे। बीससुत्री अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधी व बीससुत्री सदस्य विमला देवी ने कहा की वे लोग बैठक मे पत्र के अनुसार 12 बजे से लेकर एक बजे तक मिटिंग हाॅल मे बैठकर इंतजार करते रह गए लेकिन कोई भी प्रखंड कार्यालय से पदाधिकारी या कर्मी उपस्थित नही हुआ। नाराज बीससुत्री अध्यक्ष ने कहा की धुरकी प्रखंड के कर्मी बीडीओ से उपर के अधिकारी बन गए है॔। 20 सूत्री अध्यक्ष के मीटिंग हॉल छोड़ने के बाद कई प्रखंड कर्मी पहुंचे। कुछ देर बाद बीडीओ भी पहुंचे। बीडीओ ने बीससुत्री अध्यक्ष को फोन कर बैठक में आने के लिए बोला लेकिन अध्यक्ष नही आये। बीडीओ ने बताया की अनुमंडल कार्यालय मे दुर्गापुजा के लिए विधी व्यवस्था संधारण हेतु एसडीएम के द्वारा बैठक किया गया था। जिसमे अनुमंडल के सभी सीओ बीडीओ शामिल हुए थे। बीडीओ ने कहा उन्होने स्वयं इस बैठक के लिए पत्र निर्गत कर सबको सुचना दिया था। लेकिन क्षेत्र मे दुर्गापुजा को लेकर शांति भंग ना हो, इसके लिए जिला व अनुमंडल प्रशासन पुरी तरह से एलर्ट मोड है। जिसके कारण बैठक मे ससमय उपस्थित नही हो पाए। बीडीओ ने कहा की अगली बार पुनः बीससुत्री की बैठक के लिए समय निर्धारित किया जाएगा।
Advertisement








Users Today : 7
Total Users : 349263
Views Today : 13
Total views : 502495