भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
Advertisement
प्रखण्ड के अरसली दक्षिणी पंचायत के चेरवाडीह टोला के लाभुकों ने डीलर द्वारा चार माह से राशन नही देने पर प्रखण्ड कार्यालय पहुच कर जम कर हंगामा किया। लाभुक चुटरी देवी, काजो देवी, शिल्पा कुंवर, उषा देवी, बबिता देवी, धर्मशीला देवी, चिंता देवी,लाखो देवी, अनिता देवी, गीता देवी, कौशल्या देवी, सफीउला अंसारी, शिवकुमार विश्वकर्मा, नाशरूदीन अंसारी, राम रती भुइयां, मुस्तकीम अंसारी, ताज अंसारी, चतुर्गुण वियार, रिजवान अंसारी सहित सैकड़ो लाभुकों ने कहा कि क्षेत्र में अकाल है, पर्व त्योहार का समय हमलोग को चार महीने से राशन नही मिला है हमलोग खाना खाएं बिना मन रहे हैं नन्द किशोर सिंह डीलर को हटाए 15 दिन हो गए लेकिन अधिकारीयों की लापरवाही के कारण लोग को आज तक राशन नही मिल पाया जिससे हमलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बताते चले कि 15 सितम्बर को चेरवाडीह के लाभुकों द्वारा हंगामा के सूचना पर पहुचे बीडीओ जयपाल महतो ने जांच किया तो चेरवाडीह का डीलर नंदकिशोर सिंह नशे में धुत था और कई माह से लाभुकों का पौष मसीन से पर्ची निकाला गया था लेकिन लाभुकों को अनाज नही देने की पुष्टि हुई थी जिसके आलोक में बीडीओ ने गढ़वा डीएसओ को कारवाई के लिए लिखे थे जिसके डीएसओ द्वारा डीलर से स्पष्टीकरण मांगा गया था स्पस्टीकरण का संतुष्ट जवाब नही देने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पत्रांक 751 दिनांक 29/9/2022 के माध्यम से निलंबित कर दिया गया था
क्या कहते हैं एमओ
भवनाथपुर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बताया कि डीलर को निलंबित कर दिया गया है बहुत जल्द नजदीकी डीलर से टैग कर राशन का वितरण कराया जाएगा।
Advertisement