विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह

Advertisement
शारदीय नवरात्र के सातवे दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरुप कालरात्रि की विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद मां का पट खुल गया। पट खुलने के पहले ही पूजा पंडालों पर मां के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी थी। पूजा समिति के सदस्यों ने अपने-अपने पंडालों पर बेहतरीन व्यवस्था किए हुए है। किसी को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

Advertisement
पट खुलने के समय सदस्यों ने जमकर पटाखा फोड़े। जैसे ही मां का पट खुला पूरा पंडाल दुर्गा मईया के जयकारे से गूंज उठा। पूजा व आरती में मां के भक्त पहुंचे हुए थे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां की पूजा-अर्चना हुई। पूजा समिति के सदस्यों के साथ ही दर्शन को पहुंचे हुए मां के भक्तों का उत्साह देखने लायक था। दोपहर के बाद पूरा मुख्यालय दुर्गामय हो गया था। मानों हर तरफ भक्ति की बयार बह रही हो। मुख्यालय के पुजारी बाजार, नई बाजार, गांधी चौक, अपर बाजार, पोखरा चौक, लाल चौक, संध्या समेत अन्य स्थलों पर दर्जनों जगह पूजा पंडाल बनाकर मां की मूर्ति स्थापित की गई है। लगभग सभी पंडालों पर देर शाम तक लोग मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे है।

शाम ढलते ही रंगीन रौशनी से नहाया मुख्यालय
शाम होते ही विशुनपुरा मुख्यालय का नजारा बदल गया। ऐसा लग रहा था मानों आकाश के तारे जमीन पर उतर आए हों। पूजा समिति की ओर से सड़क पर बिजली की जो सजावट की गई थी, उसका कुछ अलग ही नजारा दिख रहा था। रंगीन रौशनी में दर्शनार्थियों का चेहरा चमक रहा था।
पूजा पंडालों में डीजे पर मधुर धुन में बज रहे मां के भजन से भक्तिमय माहौल बना हुआ है। दो साल से कोरोना को लेकर दुर्गा पूजा का रौनक फीका पड़ गया था। इस बार धूम धाम से हो रहे पूजा में लोगों का उत्साह चरम पर दिख रहा है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
अब नवरात्र में चलो बुलावा आया है. माता ने बुलाया है. प्रेम से बोलो, जय माता दी आदि गाने न गूंजें तो पूजा अधूरी सी लगती है। षष्ठी तिथि के साथ ही यह गाने सुनाई देने लगे हैं। पूजा पंडाल की आकर्षित सजावट व माता की मनमोहक दृश्य श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है पूजा पंडालों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से पूरे थाना क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही पूजा समितियों की ओर से पंडाल परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वोलेंटियर रखे गए हैं।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616