भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को फ्लैग मार्च निकाली। भवनाथपुर पुलिस निरीक्षक चन्दन कुमार सिंह और थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो के नेतृत्व में पूरे भवनाथपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च भवनाथपुर थाना मोड से कर्पूरी चौक होते हुए बजार होते हुए भवनाथपुर प्रखंड परिसर तक निकाला गया। पुलिस निरीक्षक चन्दन कुमार सिंह धीरज ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य है कि दशहरा पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि गुंडे मवाली और लहरिया कट मोटरसाइकिल चालकों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। साथ ही प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान भी जारी है। जिसके कारण उपद्रवियों को किसी भी हाल में वातावरण बिगाड़ने का पुलिस मौका नहीं देगी। उन्होंने बताया कि आम लोग भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाए। भवनाथपुर पुलिस सदैव उनके साथ खड़ी है। फ्लैग मार्च में एसआई कुन्दन कुमार यादव, मुंशी विद्रोही सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349245
Views Today : 38
Total views : 502467