भवनाथपुर। पुलिस ने रविवार रात गुप्त सूचना पर करमाहि गांव से तस्करी के लिए ले जाये रहे पांच पशुओं को जब्त किया है। सभी जब्त पशुओं को पुलिस थाने ले आयी है। वही इस घटना में शामिल दो तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पुलिस के कुन्दन यादव रात्रि गश्ती में निकले थे। रात में साढ़े बारह बजे गुप्त सूचना मिली कि दो पशु तस्कर पांच पशुओं को मारते पीटते कैलान गांव की ओर ले जा रहे है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए करमाहि गांव के पास से दो पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिसमे चपरि-सरैया गांव निवासी देव धरन साह(पिता ललू साह) व धर्मेंद्र साह (पिता बिनोद साह) का नाम शामिल है।
Advertisement








Users Today : 1
Total Users : 349287
Views Today : 1
Total views : 502524