भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार

प्रखंड अंतर्गत मकरी के बगही नदी से बालू माफिया प्रसाशन को चुनौती देते हुए बालू का अवैध उत्खनन और स्टॉक कर रहे हैं। झगड़ाखांड में स्टॉक कर बालू सरकारी व गैर सरकारी योजना में खुलेआम बिक्री कर रहे है। साथ ही बगही नदी से ही पहाड़ी व जंगली रास्ते होते हुए खरौंधी के मझिगांवा गांव तक बालू ले जाकर उच्चे दाम पर बेच रहे है। लेकिन प्रसाशन को इसकी भनक तक नही है।जबकि आये दिन सीओ व स्थानीय पुलिस के द्वारा दर्जनों लोंगो पर अवैध बालू के कारोबार करने वालो पर कार्यवाई की जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद इस तरह बालू के अवैध उत्खनन, स्टॉक करना और बेचना, प्रशासन को चुनौती देने जैसा है। गुप्त सूचना पर झगड़ाखांड के पावरग्रिड के पास लगभग दस ट्रैक्टर अवैध बालू स्टॉक मिला। पूछे जाने पर लोडिंग कर रहे मजदूरों ने बताया कि उक्त बालू स्टॉक झगड़ाखांड निवासी राकेश मेहता द्वारा किया गया है। जबकि राकेश मेहता स्थल पर भी खुद मौजूद थे। उक्त घटिया बालू बगल में बन रहे पावर ग्रिड के बाउंड्री निर्माण में लगाया जा रहा है।
बालू के इस अवैध खेल में स्थानीय प्रसाशन भी कार्रवाई से बचती है, अवैध बालू पकड़े जाने पर स्थानीय सीओ व खनन विभाग से पत्राचार किया जाता है। लेकिन इसमें अधिक परेसानी तो पुलिस को ही उठानी पड़ती है। इस बावत थाना प्रभारी सतीष महतो से पूछे जाने पर बताया कि सीओ से सम्पर्क किया गया है। जैसा आदेश आएगा आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि घटना की जानकारी नही है। अभी में गढ़वा मीटिंग में हूँ। पता करवाते है। लोक पाल सुशील तिवारी ने बताया कि जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौंपा जायेगा।
Advertisement








Users Today : 3
Total Users : 349745
Views Today : 3
Total views : 503197