विसुनपुरा: “आपकी योजना-आपकी सरकार-,आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर प्रमुख ने प्रखंड कार्यालय में की बैठक

विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह

Advertisement

बिशुनपुरा प्रखंड प्रमुख ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही आपकी योजना आपका सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक किया। सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में प्रतिनिधियों व प्रखंड कर्मियों के कई लोग मौजूद थे। इस दौरान प्रमुख दीपा कुमारी ने सभी प्रतिनिधियों व कर्मियों से आपकी सरकार-आपके द्वार-कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रतिनिधियों व सभी विभागों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहना आवश्यक है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी देना है। उनका लाभ भी इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना है। प्रमुख ने कहा कि कार्यक्रम में नया ग्रीन राशन कार्ड, पशु विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मनरेगा के तहत पांच-पांच योजना स्वीकृति, 15वें वित्त से शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करना, धोती-साड़ी, कंबल का वितरण करना, केसीसी का आवेदन प्राप्त करना, लंबित आवेदन का निष्पादन करना, केसीसी कार्ड का वितरण करना, भू लगान भू राजस्व के मामलों का निपटारा करना, ई-श्रम और प्रवासी मजदूरों को निबंधित करना, पीडीएस के तहत आधार लिंक करना, बिजली और पेयजल से संबंधित मामलों को निष्पादित किया जाएगा। इन सभी योजनाओं के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाया जाएगा।वहीं जिला परिषद सदस्य संभू राम चंद्रवंशी ने कहा की आपकी योजना आपका सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले चरण में अमहर खास पंचायत, विशुनपुरा पंचायत, पतिहारी पंचायत में कार्यक्रम होना है। जिसमे 12 अक्टूबर को अमहर खास पंचायत में इसकी दस बजे दिन से होगी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी हिरक मन्ना केरकेट्टा ने पहले चरण के कार्यक्रम को देखते हुए प्रखंड के विशुनपुरा, अमहर खास, पतिहारी पंचायत में साउंड सिस्टम से कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार करवाया। इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड समन्यक पंचायती राज्य पदाधिकारी सुबोध कुमार, प्रखंड समन्यक प्रधानमंत्री आवास योजना नागेंद्र मेहता, प्रखंड नजीर मुकुल कुमार, पंचायत सचिव रामप्रवेश सिंह, जगदीश राम, रोजगार सेवक वरुण मिश्रा, नागवंत प्रजापति, जिला परिषद सदस्य शंभु राम चंद्रदंशी, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, विशुनपुरा बीडीसी शांति देवी, विशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, पिपरीकला मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, सरांग मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, भुनेश्वर राम, जयराम पांडेय, महेंद्र सोनल, जवाहर सिंह, इंद्रदेव पाल, कपिलदेव सिंह, सुरेश भंडारी, प्रवेश साव, देवेन्द्र मेहता, शंकर चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!