भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड के पंडरिया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वयंसेवक की ओर से घूस मांगने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को पंडरिया पंचायत के घाघरा गांव निवासी रामभजन साव ने बीडीओ जयपाल महतो से स्वयंसेवक रविंद्र कुमार द्वारा पैसा मांगने को लेकर शिकायत करने पहुंचे, लेकिन बीडीओ के कार्यालय में नहीं मिलने पर लाभूक रामभजन साव ने पत्रकारों को बताया कि मुझे व पुत्र लाल बहादुर साव को प्रधानमंत्री आवास मिला है। हमलोग प्रधानमंत्री आवास डोर तक बना लिए है। जब स्वयंसेवक रविंद्र कुमार से फोटो खींचने के लिए कहा तो तीन हजार रुपए की मांग कर रहे है। स्वयंसेवक रविंद्र कुमार द्वारा कहा जाता है कि अगर पैसा नहीं देगा तो आवास को कैंसिल करवा दिया जाएगा। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व ही पंडरिया पंचायत के करमाहि टोला में कर्मियों की मिलीभगत से विरसाआवास को प्रधानमंत्री आवास बनाकर लाखों रुपए की गबन करने का मामला सत्य पाया गया था। स्वयंसेवक रविंद्र कुमार से पूछे जाने पर कहा कि मैंने लाभूक से पैसे नहीं मांगा है।
वही बीडीओ जयपाल महतो से पूछे जाने पर कहा कि लाभूक आवेदन देता है तो जांच किया जाएगा। जांच में आरोप सही पाया जाता है तो स्वयंसेवक पर कार्रवाई कि जाएगी।
प्रखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम योजना की की गई सुभारम्भ
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727