भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
उतरी सुरक्षित वन क्षेत्र के वनसानी, सोननगरी, दवना पहाड़ से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पत्थर की निकासी कर गिट्टी तोड़कर अधिक दामों पर बेचे जाने का गोरखधंधा फल-फूल रहा है। बावजूद इसके विभाग के अधिकारी और कर्मी इसके खिलाफ चुप्पी साधे हुए हैं। जिससे जहां सरकार को राजस्व की हानि हो रही है, वहीं पहाड़ के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है।
आपको बता दें कि सोननगरी के दवना पहाड़ में कई जगहों पर करीब दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष गिट्टी तोड़ने के कारोबार में लगे हुए हैं। पूछे जाने पर बताया कि हमलोगों का जीवकोपार्जन का कोई आर्थिक स्रोत नहीं होने के कारण इन्हीं पहाड़ से पत्थर निकाल कर गिट्टी तोड़कर 4000 प्रति ट्रैक्टर जरूरत के मुताबिक लोगों के हांथों बेचने का काम करते हैं।
बतातें चलें कि दवना पहाड़ के कई हिस्सों से इसके पूर्व में भी पत्थर माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर पत्थर का अवैध उत्खनन कर भवनाथपुर ही नहीं, बल्कि खरौंधी तक क्रशर प्लांट में ले जाकर उपयोग किया गया है। इस मामले को लेकर रेंजर प्रमोद कुमार ठाकुर से पूछे जाने पर कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं हैl जांच करवाते हैं। जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement