भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
टाउनशिप दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित रामलीला के चौथे दिन सिंदुरिया पंचायत के मुखिया नन्दलाल पाठक और उप मुखिया वैस खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन कर किया। रामलीला में प्रयागराज के कलाकारों द्वारा अभिनय किया जा रहा है।
मौके पर मुखिया नन्दलाल पाठक ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि इकीसवीं सदी में भी लोंगो को रामलीला जैसे कार्यक्रम में के प्रति लगाव दिख रहा है,इससे आने वाली पीढ़ीयों को हमारे देश के इतिहास के बारे में देखने और समझने का मौका मिलेगा।
कहा श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे,जिनका जीवंत चरित्र प्रयागराज के कलाकारों के द्वारा दिखाया जा रहा है,जिसे आपको केवल सुनना और देखना ही नहीं है,बल्कि अपने जीवन मे उतारने की भी जरूरत है,तभी हम सबका जीवन का कल्याण होगा,और सनातन धर्म भी मजबुत होगा। उन्होंने रामलीला के मंचन करवाने के लिए मंदिर कमेटी तथा रामलीला मंडली को बधाई दी।
जबकि रामलीला मंडली के अध्यक्ष रामकुमार चौरसिया ने बताया कि रामलीला रात्रि साढ़े सात बजे शुरू होगी। चौथा दिन कैकेई मंथरा प्रसंग व रामवनवास मंडली के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम व भरत मिलाप के साथ वनवास की झलक दिखाई गई।
बतातें चलें कि उक्त रामलीला कलाकारों के द्वारा दस दिनों तक यह कार्यक्रम दिखलाया जाना जो 16 अक्टूबर तक चलेगा । रामलीला में स्थानीय लोंगो के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो से भी लोंगो की भीड़ उमड़ रही है ।इस अवसर पर मंदिर कमिटी के सचिव प्रदीप चौबे, प्रमोद सिंह ,ध्रुवनारायण दुबे,विभूति सिंह जबकि रामलीला मंडली के अध्यक्ष के अलावे शिवकुमार चौरसिया,मुन्ना लाल गोस्वामी,जीतनारायण पांडेय, सुरेश कुमार सहित लोग उपस्थित थे ।
Advertisement






Users Today : 4
Total Users : 350135
Views Today : 6
Total views : 503742