भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड के कैलान पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ जय पाल महतो , प्रखंड प्रमुख शोभा देवी,सी ओ रामाशंकर श्रीवास्तव ,मुखिया सुकनी देवी , जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा,झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सरकारी योजनाओं कि जानकारी देकर ग्रामीणो को लाभान्वित करना एवं समस्याओ का समाधान कर रही है।
शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया। जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि, 15वें वित्त आयोग, समाज कल्याण, ई श्रम पोर्टल, सामाजिक सुरक्षा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन,सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए। इस मौके पर पशुपालन विभाग के डा सत्येंद्र नारायण, पेयजल विभाग से संजय कुमार, अशोक कुमार,बीपीओ दयानंद प्रजापति, पंचायत सेवक सतीश सिंह, भुनेश्वर सिंह,अजीत सिंह, राजगीर राम , बीपीएम,नीरज कुमार, ,श्रम मित्र नगेंद्र शर्मा, सिराज अहमद, सुरेश गुप्ता,रवि कुमार,गणपत राम, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार,चंदन कुमार, पंचायत सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement