विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
बाहर पलायन कर रहे मजदूरों की लगातार मौत का खबर आ रही है। हर दिन अलग-अलग जगह से मजदूरों की मौत का खबर मिल रही है। नया मामला विसुनपुरा थाना क्षेत्र के पिपरिकला गांव की है। गांव निवासी इसराइल अंसारी के पुत्र आबिद अंसारी(33 वर्ष) की मौत राजस्थान के पानीपथ में हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार आबिद 2 माह पूर्व पानीपथ काम करने गया था। मृतक कालीन बुनने का काम करता था।

परिजनों ने बताया कि आबिद को तकरीबन 1 सप्ताह से बुखार था। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया था। ठीक नहीं होने के कारण आबिद गांव के लोगों के साथ ट्रेन से घर आ रहा था। साथ में मोमिन अंसारी, अमानत अंसारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ पहुंचते ही आबिद अंसारी की मौत हो गई। मौत को देख रेलवे के अधिकारी ने शव को अलीगढ़ स्टेशन पर ही उतार दिया। वहां एंबुलेंस के जरिए शव घर लाया गया। इस मौत से आस पास के लोग मर्माहत हैं। वहीं मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।
Advertisement







Users Today : 12
Total Users : 349754
Views Today : 20
Total views : 503214