भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड क्षेत्र के अरसली उतरी ग्राम पंचायत के शिव मंदिर प्रांगण में हिन्दू समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आम नागरिकों सहित विभिन्न पूजा कमिटियों की सदस्य मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी सोनाकिशोर यादव ने किया। बैठक में हिन्दू समाज के लोगो ने पूर्व से बने कमिटी के कार्यो का समीक्षा किया। कार्य संतोषजनक पाते हुए कार्यकारिणी को यथावत रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से उदय गुप्ता को कमिटी के अध्यक्ष, उमेश विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, मनोज बैठा सचिव, दयानंद प्रजापति को उपसचिव, शम्भूनाथ सोनी कोषाध्यक्ष, राकेश कुमार शर्मा उपकोषाध्यक्ष, श्यामसुंदर गुप्ता को संजोजक, आत्मानंद विश्वकर्मा को सह संयोजक बनाया गया। वही संरक्षक के रूप में प्रेम चौबे, जयराम पासवान, रवींद्रनाथ शर्मा, मिथलेश चौरशिया व उदय पासवान को जिमेवारी दी गई। जबकि डोमन चंद्रवंशी को सूचना प्रमुख, ऋषि कुमार साह, बीरेंद्र बियार, श्यामलाल बियार, मदन चौरशिया, रमेश राम, अजय प्रजापति को सह सूचना प्रमुख की जिम्मेवारी दी गई। मिडियाप्रभारी के रूप में अमित कुमार गुप्ता व शैलेश चौबे को जिमेवारी दी गई। वही पदेन सदस्य के रूप में श्रीराम सेना, छठ पूजा समिति, लक्ष्मी पूजा समिति, नागपूजा समिति व शिवमंदिर समिति के अध्यक्ष व उनके कार्यसमिति को शामिल किया गया। कार्यकारिणी समिति के रूप मे उपेन्द्र कुमार सोनी, अरुण गुप्ता, पंकज विश्वकर्मा, राजू गुप्ता, सुदेश विश्वकर्मा, मुन्ना चेरो, कोदू विश्वकर्मा, दामोदर विश्वकर्मा, रविकांत चौबे, राजेश कुमार बैठा, शिवकुमार विश्वकर्मा व भोला सेठ को सर्वसम्मति से चयन किया गया।
मौके पर अध्यक्ष ने बताया की उपरोक्त निर्वाचित कमिटी का कार्यकाल हिन्दू कैलेंडर के अनुसार पूरे 1 वर्ष का होगा। जो पंचायत में होने वाले विभिन्न पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान, मंदिर प्रबंधन व निर्माण, हिन्दू एकता व सामाजिक समरसता से संबंधित कार्यों को जिम्मेवारी और जवाबदेही के साथ निर्वहन करेंगे। मौके पर उमाशंकर चौबे, केडी चौबे, गणेश लाल, देवकी राम, शैलेन्द्र ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 7
Total Users : 349045
Views Today : 23
Total views : 502109