रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड के मड़वनिया पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय सिलीदाग-1 परिसर मे बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान योजनाओ के लाभ के लिए दो बजे तक आठ सौ आवेदन विभिन्न योजनाओ व विभाग के स्टॉल पर लोगो ने किया। जिसमे सर्वाधिक आवेदन मनरेगा योजना से संबंधित 277, जबकि पीडीएस से 60, पेंशन के 30, पेयजल के 75, पशुपालन 4, जेएसएलपीएस के 35, स्वास्थ जांच 8, कोरोना वैक्सीन 10, कृषि के 7, ई-श्रम पोर्टल के 4, भूमि सुधार के 8, 15 वाँ वित्त आयोग के 30, आवास के 190, उर्जा के 1, महिला बाल विकास विभाग मे 106 और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के 15 आवेदन समर्पित किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जीप अध्यक्ष शांति देवी, प्रमुख करुणा सोनी, बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह, सीओ सतीश कुमार सिन्हा, मुखिया स्वीटी वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर शांति देवी ने कहा कि सरकार की योजना सीधे आम जनों तक पहुंचे इसके लिए सरकार सीधे आपके द्वार पर पहुंच रही है। जरुरतमंदों के आवेदन पर ऑन द स्पॉट काम हो रहा है। महिला, मजदूर, छात्राए के लिए विभिन्न योजना संचालित हो रही है, जिसका लाभ सीधा लोगो को मिल रहा है। इस दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारीयों ने सभी स्टालों का बारी-बारी से जायज़ा लिया। कार्यक्रम को करुणा सोनी, ललीत प्रसाद सिंह, सतीश कुमार सिन्हा, स्वीटि वर्मा, पंकज सिंह, नागेद्र कुमार सिंह, मंसूर अंसारी ने संबोधित किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह, बीईईओ बिजय पांडेय, बीपीयो रोहित शुक्ल, प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल, पंसे प्रवीण कुमार दुबे, आलोक कुमार तिवारी, मुकेश कुमार, अजीत कुमार सोनी, रमेश कुमार, शशी कुमार, सुरेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement